विधायक अंशुमान सिंह भाटी की पहल : गडियाला में 33/11 केवी जीएसएस स्वीकृत, बिजली समस्याओं का होगा समाधान

विधायक अंशुमान सिंह भाटी की पहल : गडियाला में 33/11 केवी जीएसएस स्वीकृत, बिजली समस्याओं का होगा समाधान

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी की पहल पर ऊर्जा विभाग ने गडियाला में 33/11 केवी जीएसएस की स्वीकृति दी है। विधायक भाटी ने बताया कि बज्जू की गडियाला ग्राम पंचायत में वोल्टेज और बार-बार विद्युत विच्छेद की समस्या देखते हुए राज्य सरकार ने गडियाला में 33/11 केवी के एक और जीएसएस की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है। इस जीएसएस के स्थापित होने से क्षेत्र के ग्रामीणों की बिजली सम्बन्धित समस्याओं का स्थाई समाधान हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि कोलायत विधायक ने 25 अक्टूबर को ऊर्जा मंत्री को पत्र भेजकर गडियाला में 33/11 केवी सब स्टेशन की स्वीकृति जारी करने का आग्रह किया था। उन्होंने क्षेत्र में भू-जल उपलब्धता नहीं होने के कारण नलकूपों की लगातार बढ़ती संख्या और नहरी क्षेत्र व दूर-दराज ढाणियों में निवास करने सहित अन्य कारणों से विद्युत भार बढऩे की जानकारी दी। इस कारण ट्रिपिंग होने से कई घण्टे तक विद्युत आपूर्ति बाधित होने के बारे में बताया। विधायक भाटी ने स्वीकृति के जारी होने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस जीएसएस के स्वीकृत होने से क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं की कमी को पूरा करने के लिए सतत प्रयास किए जाएंगे। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |