आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर की पहल, स्वस्थ बीकानेर के लिए वॉकथॉन का होगा आयोजन

आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर की पहल, स्वस्थ बीकानेर के लिए वॉकथॉन का होगा आयोजन

खुलासा न्यूज बीकानेर। तनावपूर्ण दिनचर्या, अव्यवस्थित जीवनशैली और अनहेल्थी फूड्स के चलते दिनोंदिन बीमारियों से घिर रहे आम नागरिकों को स्वस्थ के प्रति सचेत और फिर से एक स्वस्थ्य जीवनशैली को अग्रसर करने को लेकर आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर एक बड़ी पहल करने जा रहा है।

विश्व मधुमेह दिवस पर बीकानेर को मधुमेह मुक्त और स्वस्थ बनाने के संकल्प को लेकर आयुष्मान हार्ट केयर सेन्टर ने जिला पुलिस प्रशासन व उपचार के संयुक्त तत्वावधान में एक वॉकथॉन का आयोजन किया है। इस वॉकथान में मुख्य अतिथि होंगे बीकानेर एसपी कावेन्द्रसिंह सागर। साथ ही मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, पीबीएम कार्यकारी अधीक्षक डॉ. पीके सैनी,अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. एसके वर्मा, उपचार के अध्यक्ष गौरव गोम्बर, सचिव रोचक तातेड़, सीएमएचओ राजेश गुप्ता, हाजी मकसुद अहमद, जुगल राठी, सुशील बैद, डॉ. टीडी अग्रवाल, डॉ. आरपी अग्रवाल, डॉ. श्याम अग्रवाल, डॉ. आरपी गुप्ता, डॉ. बीके गुप्ता, डॉ. अबरार पंवार, डॉ. लोकेश गुप्ता, देवकिशन चांडक, पुखराज चोपड़ा, विनोठ बांठिया, डॉ. धनपत कोचर व डीपी पचिसिया विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

आयुष्मान हार्ट केयर सेन्टर के चिकित्सक डॉ बी एल स्वामी ने बताया कि 14 नवम्बर सुबह 6 बजे आयोजित रन फॉर अवेयरनेस में शहरवासियों के साथ साथ स्कूली बच्चे भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि यह आयोजन मधुमेह को हराकर बीकानेर को स्वस्थ बीकानेर बनाने की दिशा में हमारा प्रथम प्रयास है। हमारा लक्ष्य स्वस्थ जीवन, स्वस्थ समाज है। इसी परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से इस वॉकथॉन का आयोजन किया जा रहा है। इस वॉकथॉन के जरीए समाज में केवल स्वास्थ्य के प्रति सजगता के साथ ही हमारी पूरी कोशिश रहेगी के बीकानेरवासी अपने लिए दिन में आधे घंटे का समय निकाले और खुद को स्वस्थ रखे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |