Gold Silver

कर्मचारियों के द्वेषतापूर्ण किए ट्रांसफर को लेकर शिक्षामंत्री से बातचीत की जानकारी दी

बीकानेर. जाट महासभा बीकानेर के अध्यक्ष नोपाराम जाखड़, मोहन सिहाग, सुखाराम चौधरी, आईदान चौधरी, भँवर गोरछीया, मनीराम चौधरी, महीराम चौधरी, गिरधारी कुकणा के नेतृत्व में जाट समाज के शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वेषता पूर्व किए गए ट्रान्सफ र को लेकर एक सभा का आयोजन जाट धर्मशाला बीकानेर में की गई। जिसमें मोहन सिहाग ने प्रतिनिधि मंडल के साथ जयपुर में शिक्षामंत्री डॉ बी ड़ी कल्ला के साथ की गई कई दोर की वार्ता के बारे में संक्षेप में जानकारी दी। जाट महासभा बीकानेर के जिला अध्यक्ष नौपाराम जाखड़ ने अपने संबोधन में आगे की रणनीति को बताया जिस में यह तय किया कि जयपुर में शिक्षामंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन के तहत 6 तारीख तक सभी पीड़ित कर्मचारियों के संशोधन आदेश जारी किए जाने का इंतजार किया जाएगा अगर शिक्षामंत्री अपनी बात पर कायम नहीं रहते हैं और संशोधित आदेश जारी नहीं करते हैं तो सभी पीड़ित कार्मिक व जाट महासभा बीकानेर के पदाधिकारियों व सदस्यों व समाज के गणमान्य लोगों के साथ हजारों की संख्या में जयपुर की तरफ 8 तारीख को प्रात बीकानेर से पैदल ही कूच करेंगे जिस पर उपस्थित सभी व्यक्तियों ने एक स्वर में अपनी सहमति दी।

Join Whatsapp 26