
सिक्ख समुदाय के सिकलीगर वर्ग से संबंधित व्यक्तियों से मांगी गई सूचना





खुलासा न्यूज बीकानेर। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग द्वारा जिले में निवास करने वाले सिक्ख समुदाय के सिकलीगर वर्ग की संख्या और वांछित स्थिति के संबंध में संबंधित वर्ग के व्यक्तियों से सूचना मांगी गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शहजाद अहमद ने बताया कि संबंधित वर्ग के व्यक्ति कार्यालय में उपस्थित होकर अथवा विभाग की मेल आईडी [email protected] पर सूचना उपलब्ध करवा सकते हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय समय में व्यक्तिगत या दूरभाष नंबर 0151 -2201008 पर भी संपर्क किया जा सकता है।


