Gold Silver

 लापता वीरेन्द्र सिंह की अब तक नहीं मिली सूचना

बीकानेर। जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ पर्यावरण विभाग में कार्यरत 46 वर्षीय विरेन्द्र शेखावत गत 4 दिसम्बर से गुमशुदा की रिपोर्ट सामने आई है। विरेन्द्र सिंह शेखावत के भतीजे अजय सिंह ने बताया कि 4 दिसंबर 2021 को छुट्टी लेकर वह अपने घर महेंद्रगढ़ (हरियाणा) के लिए निकले थे। वे अपने दो साथियों के साथ मोहनगढ़ से बीकानेर बस में शाम 4 बजकर 35 मिनट पर आए थे तथा दोनों साथी बीकानेर बस स्टैंड (गंगानगर चौराहा) से अपनी बस से निकल गए। वीरेंद्र शेखावत बस स्टैंड से बीकानेर रेलवे स्टेशन के लिए ऑटो रिक्शा में बैठ गए। शाम करीब 5 बजे एक साथी से फ़ोन पर बात हुई उसमें बीकानेर स्टेशन पर पहुँचने की सूचना भी उसे दी। अजय सिंह ने बताया कि रेलवे प्लेटफार्म सीसी टीवी कैमरों में वह दिखाई नहीं दिए तथा रेलवे रिकॉर्ड में सफर करना भी नहीं बताया है।
*सूचना देने वाले को 51000/- का मिलेगा ईनाम
*सम्पर्क- नरेंद्र सिंह-9671984961,संदीप-9466922605,मोनू-8199009990*
Join Whatsapp 26