Gold Silver

नोखा में धर्मान्तरण करने की सूचना, बजरंग दल के लोग थाने के बाहर धरने पर बैठे, थानेदार बोले- ऐसा कुछ नहीं

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र के घट्टू गांव में धर्मान्तरण करने की सूचना मिली है। बाहर से आए लोगों को पकड़े गए है। पुलिस की टीम बाहर से आए लोगों को थाने लेकर पहुंची है। हिंदूवादी संगठन के सदस्य धर्मान्तरण करवाने का आरोप लगा रहे है। नोखा थाने के सामने भाजपा, संघ से जुड़े लोग धरने पर बैठे है। मामले में शामिल लोगों पर कार्यवाही करने की मांग कर रहे है। पकड़े गए लोगों के साथ मारपीट करने की सूचना भी मिली है। इस मामले को लेकर थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है।

विहिप ने कल नोखा बंद का किया आह्वान

नोखा में धर्मातरण को लेकर माहौल गर्माया हुआ है और विश्व हिंदु परिषद ने इसी को लेकर कल नोखा बंद का आव्हान किया है। इस सम्बंध में एक पक्ष का आरोप है कि गांव में लंबे अर्से से जबरन धर्मातरण करवाया जा रहा है। एक पक्ष ने आरोप लगाया हे कि पुलिस कार्रवाई करने की बजाय केवल समझाइश कर रहा है और जिन लोगों को पकड़ा गया। उनको भी छोड़ दिया गया है। इसी विवाद केा लेकर आज दिनभर नोखा में माहौल विवादों में रहा। विश्व हिंदु परिषद,बजरंग दल से जुड़े लोगों ने थाने का घेराव किया और प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

 

अब बुधवार को नोखा बंद के लिए व्यापारियों व अन्य संगठनों से संपर्क किया जा रहा है। आरोप लगाया गया है कि नोखा कस्बे सहित आसपास के कई गांवों में पिछले लंबे अर्से से धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान कई लोगों का धर्म बदला भी गया है।

इनका कहना है

नोखा में पिछले कुछ दिनों से दक्षिणी भारत के कुछ लोगो का संदिग्ध क्रियाकलाप चर्चा में आया है जो गरीब व दलित परिवारों के बीच विभिन्न तरह के प्रलोभन के माध्यम से धर्म परिवर्तन जैसे आपराधिक कृत्य में शामिल हो सकते है । पुलिस प्रशासन संज्ञान ले और ऐसे संदिग्ध लोगों की पहचान करे और उचित कानूनी कार्यवाही करे । – बिहारीलाल बिश्नोई
विधायक नोखा

 

Join Whatsapp 26