सोमवार को इन स्थानों पर आयोजित होंगे महंगाई राहत शिविर

सोमवार को इन स्थानों पर आयोजित होंगे महंगाई राहत शिविर

खुलासा न्यूज बीकानेर। महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग तथा प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में शिविर होंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड 16 का शिविर भीम नगर स्थित अंबेडकर सामुदायिक भवन, वार्ड 17 के मुक्ता प्रसाद नगर स्थित सामुदायिक भवन, वार्ड 25 का शिविर उस्ता बारी के अंदर स्थित चाण्डक भवन तथा वार्ड 29 का रानी बाजार, औद्योगिक क्षेत्र स्थित लक्की मॉडल माध्यमिक विद्यालय में शिविर आयोजित होंगे। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत कैंप 30 जून तक आयोजित होंगे। इसी श्रृंखला में नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ वार्ड नं. 14 व 18 का शिविर राज. जमुना देवी डागा बालिका में, खाजूवाला के वार्ड 8 का शिविर नगरपालिका में, देशनोक के वार्ड 8 का शिविर पिंपलिया गुवाड़, दर्जी भवन में तथा नोखा के वार्ड नं. 11 का शिविर चाचा नेहरू स्कूल एवं वार्ड 12 का लाहोटी चौक स्थित पारख गेस्ट हाउस में शिविर होंगे। इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के नापासर में, लूणकरणसर के खोखराना एवं गोपल्यान में, श्रीडूंगरगढ़ के सांवतसर एवं कल्याणसर में, कोलायत का चक विजयसिंहपुरा एवं सियाणा बड़ा में नोखा के सिंजगुरू, बंधाला एवं उतमामदेसर में, बज्जू के कोलासर पश्चिम, छत्तरगढ़ के 1 डीएलएसएम में शिविर होंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |