बुधवार को इन स्थानों पर होंगे महंगाई राहत शिविर

बुधवार को इन स्थानों पर होंगे महंगाई राहत शिविर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग तथा प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत बुधवार को विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित होंगे।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ वार्ड 38 एवं 40 का शिविर भारती निकेतन स्कूल कलाणी के कुएं के पास, देशनोक के वार्ड 25 का शिविर भूरा पंचायती भवन में तथा नोखा के वार्ड नं. 43 का शिविर करणी छात्रावास के पास एवं वार्ड 44 का शिविर वीर तेजाजी मंदिर के पास में आयोजित होगा।
इसके अलावा शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत कैंप 30 जून तक नियमित रूप से आयोजित होंगे।
इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के गीगासर एवं शोभासर, लूणकरणसर में, कोलायत के खिन्दासर एवं नांदड़ा में, नोखा के पांचू, सिनियाला एवं नोखा गांव, बज्जू के बिजेरी, पूगल के कंकराला, छत्तरगढ़ के संसारदेसर, खाजूवाला के कुण्डल में शिविर आयोजित होंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |