Gold Silver

बीकानेर: हरियाणा की कंपनी ने व्यापारी को सप्लाई किया घटिया घी, मुकदमा दर्ज

बीकानेर: हरियाणा की कंपनी ने व्यापारी को सप्लाई किया घटिया घी, मुकदमा दर्ज

बीकानेर। रोड़ा निवासी व्यापारी विजयपालशर्मा ने हरियाणा की एक प्रमुख घी निर्माता कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। रोड़ा निवासी विजयपाल की फर्म नीलगगन रोड़ा पिछले 3-4 वर्षों से मैसर्स तनेजा मिल्क एंड फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड,सिरसा रोड हिसार से हरियाणा किंगमार्का देसी घी की डीलरशिप लेकरव्यापार कर रही थी। जुलाई, 2023 में जब स्थानीय व्यापारियों ने घीकी गुणवत्ता पर सवाल उठाए। सितंबर 2023 के पहले सप्ताह मेंखाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा लिएगए सैंपल में घी मानक स्तर से कमगुणवत्ता का पाया गया। जबविजयपाल ने कंपनी के अधिकृतप्रतिनिधि गौरव तनेजा से इस बारे मेंशिकायत की, तो उन्होंने शुरू मेंघटिया घी वापस लेने काआश्वासन दिया। हालांकि, बार-बारअनुरोध करने के बावजूद न तोकंपनी ने घटिया घी वापस लियाऔर न ही इसका हिसाब-किताबकिया। सितंबर, 2024 में तो कंपनीने घी वापस लेने से साफ इनकार कर दिया। इस धोखाधड़ी से व्यापारी को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ बाजार में उसकी प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचा है।

Join Whatsapp 26