
बदनाम कर रही देशी शराब! हीर-रांझा, चिरमी और घूमर जैसे नाम से बिक रही मदिरा







जयपुर: देशी शराब ऐतिहासिक चरित्रों को बदनाम कर रही है. देशी शराब के ब्रांड के नाम ऐतिहासिक चरित्रों पर रखे जा रहे है. हाल ही में राणा ब्रांड की देशी मदिरा को लेकर विवाद हुआ था.
महाराणा प्रताप का गलत चित्रण किए जाने पर राजपूत समाज ने विरोध किया और कंपनी को विरोध के आगे झुक ब्रांड बंद करना पड़ा, लेकिन केवल ‘राणा’ ब्रांड ही नहीं, कई अन्य नाम भी विवादों में हैं.


