बढ़ी बिजली दरों से उद्योग जगत में नाराजगी, बीकानेर जिला उद्योग संघ ने दरें वापस लेने की उठाई मांग

बढ़ी बिजली दरों से उद्योग जगत में नाराजगी, बीकानेर जिला उद्योग संघ ने दरें वापस लेने की उठाई मांग

बढ़ी बिजली दरों से उद्योग जगत में नाराजगी, बीकानेर जिला उद्योग संघ ने दरें वापस लेने की उठाई मांग

बीकानेर। राजस्थान में हाल ही में बढ़ाई गई बिजली दरों से उद्योग जगत में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को एक मांग पत्र भेजकर प्रदेश में लागू की गई बढ़ी हुई बिजली दरों को तत्काल वापस लेने की मांग की है।

संघ पदाधिकारियों ने पत्र में उल्लेख किया कि एक ओर जहां ट्रंप सरकार के टैरिफ प्रभाव से राज्य के विनिर्माण एवं निर्यातक वर्ग को वैश्विक स्तर पर पहले से ही चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार द्वारा बिजली दरों में वृद्धि उद्योगों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ देश-विदेश के निवेशकों को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित कर रही है, जबकि दूसरी ओर बिजली टैरिफ बढ़ाकर उद्योगों की कमर तोड़ दी गई है। इसका सीधा असर निर्यात, घरेलू औद्योगिक इकाइयों और राज्य के औद्योगिक विकास की गति पर पड़ेगा।

पत्र में बताया गया है कि राजस्थान सरकार ने—

300 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वाले उद्योगों पर लगने वाले स्थायी शुल्क को 450 रुपए से बढ़ाकर 800 रुपए कर दिया है।

रेगुलेटरी चार्ज, जो पहले शून्य था, अब प्रति यूनिट 1 रुपए कर दिया गया है।

साथ ही, उद्योगों को मिलने वाली लोड फेक्टर राहत भी समाप्त कर दी गई है।

 

इन निर्णयों से प्रदेश के औद्योगिक उत्पादों की उत्पादन लागत अन्य राज्यों जैसे गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्यप्रदेश की तुलना में काफी बढ़ जाएगी, जिससे राजस्थान के उद्योग प्रतिस्पर्धा में पिछड़ जाएंगे।

संघ पदाधिकारियों ने कहा कि यदि बिजली की दरों में शीघ्र पुनर्विचार नहीं किया गया, तो राज्य से निवेशक पलायन कर सकते हैं और औद्योगिक विकास पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा।

उन्होंने ऊर्जा मंत्री से आग्रह किया कि प्रदेश की औद्योगिक इकाइयों की वित्तीय सेहत और रोजगार सृजन को ध्यान में रखते हुए बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |