उद्योगपति नरसी कुलरिया बने एफएफसी के को-चैयरमेन

उद्योगपति नरसी कुलरिया बने एफएफसी के को-चैयरमेन

खुलासा न्यूज,नोखा। नरसी एसोसिएट के एमडी व भामाशाह नरसी कुलरिया को नेशनल स्किल कॉरपोरेशन के तहत संचालित होने वाली संस्था फर्नीचर एंड फिटिंग स्किल काउंसिल नई दिल्ली के को-चेयरमैन को बनाया गया। फर्नीचर एंड फिटिंग स्किल काउंसिल नई दिल्ली (एफएफसी) की 5 वीं वार्षिक बैठक वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आयोजित हुई। जिसमें सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से उद्योगपति नरसी एसोसिएट के एमडी नरसी कुलरिया को को-चेयरमैन चुना। ज्ञात रहे यह संस्था भारत के विभिन्न क्षेत्रों में लगी फर्नीचर इंडस्ट्रीज का संचालन करती है। वह कारपेंटर की समस्या का समाधान करती है। उन्हें जॉब दिलाती है। उन्हें प्रशिक्षित करती है। वह उन्हें नए आइडिया देती है नरसी कुलरिया ने बताया की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना साकार करेंगे। उन्होंने बताया कि भारत में फर्नीचर इंडस्ट्रीज में बहुत बड़ा स्कोप है। भारत में निर्मित फर्नीचर को एक अलग पहचान दिला कर नई उंचाई तक पहुंचाएंगे। उन्होंने संस्थान के सभी सदस्यों का आभार भी व्यक्त किया। अब तक नरसी कुलरिया नरसी समूह का मार्गदर्शन कर रहे थे कि वह अधिक से अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करे और इसे भारत में सर्वश्रेष्ठ, सबसे बड़ी और सबसे उत्तम आंतरिक कंपनी बना सके। परंतु अब फर्नीचर और फिटिंग स्किल काउंसिल के को- चेयरमैन के पद से सम्मानित होकर उन्हें भारत में पूरे फर्नीचर और फिटिंग उद्योग का नेतृत्व करना है। वह भारत के स्किल कैपिटल बनाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को पूरा करने में नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, नई दिल्ली के लिए एक बड़ा समर्थन होगा। ज्ञात रहे नरसी कुलरिया का शिक्षा, चिकित्सा, गोरक्षा, गौ सेवा, जरूरतमंदों की सहायता में हमेशा योगदान रहा है व इन्होंने स्किल इंडिया के तहत कई बेरोजगारों को रोजगार भी समय-समय पर दिया हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |