[t4b-ticker]

उद्योगपति व भामाशाह नरसी कुलरिया को मिला ‘प्रवासी राजस्थानी सम्मान’

https://fb.watch/DViaSipjav/

उद्योगपति व भामाशाह नरसी कुलरिया को मिला ‘प्रवासी राजस्थानी सम्मान’
सीएम भजनलाल शर्मा ने उद्योगपति व भामाशाह नरसी कुलरिया को ‘प्रवासी राजस्थानी सम्मान’ से नवाजा

जयपुर/बीकानेर। नोखा के मूलवास सीलवा निवासी देश के जाने-माने भामाशाह एवं उद्योगपति नरसी कुलरिया का बुधवार को जयपुर में प्रथम बार आयोजित प्रवासी राजस्थानी दिवस पर सीएम भजनलाल शर्मा, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े एवं पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया द्वारा सम्मान किया गया। नरसी ग्रुप के चैयरमेन नरसी कुलरिया को प्रवासी राजस्थानी सम्मान से नवाजा गया। प्रवासी राजस्थानी दिवस पर राजस्थान में एक लाख करोड़ का निवेश हुआ। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि- हम प्रवासी राजस्थानियों से अनुरोध करते हैं कि आप राजस्थान में भी काम करें। यहां 2 साल में सब बदल गया है। सीएम ने 14 नए राजस्थान चैप्टर की भी घोषणा की। कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने राजस्थानियों से राजस्थान का ब्रांड एंबेसडर बनने और यहां इंवेस्टमेंट लाने की अपील की। बुधवार सुबह 10.30 बजे पहले प्रवासी राजस्थानी दिवस का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले साल प्रवासी राजस्थानी दिवस की घोषणा की थी। पहले राजस्थानी दिवस पर आज राजस्थान के बैकग्राउंड वाले दुनिया के बड़े बिजनेसमैन को सरकार ने इनवाइट किया है। इनमें वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल, वेलस्पन ग्रुप की दीपाली गोयनका और भामाशाह नरसी कुलरिया सहित कई बिजनेसमैन शामिल रहे। समारोह में केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने भी समारोह को सम्बोधित किया।

राष्ट्र को समर्पित व्यक्तित्व हैं नरसी कुलरिया
नोखा मूलवास सीलवा निवासी उद्योगपति एवं नरसी ग्रुप मुम्बई के चैयरमेन व डायरेक्टर नरसी कुलरिया ने अपनी कर्मभूमि पर सफलता अर्जित करने के साथ मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्य को प्राथमिकता दी। अयोध्या राम मंदिर एवं गंगा स्वच्छता हेतु नरसी कुलरिया का अतुलनीय योगदान रहा। गांव सीलवा में लगभग 15 करोड़ की लागत से संत दुलाराम कुलरिया अस्पताल का निर्माण करवाकर रोजाना सैकड़ों ग्रामीण मरीजों को स्वास्थ्य लाभ की सुविधा प्रदान की। नए संसद भवन, भारत मंडपमम, कर्तव्य भवन आदि प्रोजेक्ट्स में बेहतरीन इंटीरियर कार्यों का प्रकल्प किया। आत्मनिर्भर भारत के तहत 50 हजार से अधिक युवाओं को इंटीरियर प्रशिक्षण देकर रोजगार की दिशा दिखाई। शिक्षा के क्षेत्र में नरसी कुलरिया के भागीरथी प्रयास प्रेरणादायी रहे हैं। गौसेवा और समाजसेवा के साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ कर सनातन धर्म की ध्वजा को फहराते हुए हर जरुरतमंद की सहायता को नरसी कुलरिया तत्पर रहते हैं। हाल ही में सक्षम संस्था के अंतर्गत रामदेवरा में नेत्रकुम्भ शिविर में सहयोगी बन कर नरसी कुलरिया ने नर सेवा नारायण सेवा का परिचय दिया।

हर प्रवासी को अपनी माटी से प्रेम : नरसी कुलरिया
समारोह के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए उद्योगपति नरसी कुलरिया ने बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा का कहना है कि प्रवासी राजस्थानी देश-विदेश कहीं भी फैक्ट्री व कम्पनी स्थापित करे, लेकिन राजस्थान में भी उद्योग लगाए और मातृभूमि के प्रति अपना कर्तव्य निभाए। नरसी कुलरिया ने बताया कि प्रवासी राजस्थानी अपनी माटी से प्रेम करते हैं और अपनी मातृभूमि के लिए सदैव कर्तव्यपरायण रहेंगे। समारोह में श्री विश्चवकर्मा बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, भाजपा आईटी प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी, समाजसेवी भंवर कुलरिया, पूनम कुलरिया, शंकर कुलरिया, धरम कुलरिया, जगदीश कुलरिया, जनक कुलरिया, प्रेम कुलरिया आदि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp