
बीकानेर में इंद्र देव रूठे, अब मानसून कब होगा सक्रिय, पढि़ए पूरी खबर





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में इस बार इंद्र देव रुठे रहे। मानसून सत्र में बरसात आधी भी नहीं हुई। इधर अब मानसून फिर से छुट्टी पर चला गया। ऐसे में यह ब्रेक किसानों पर भारी पड़ रहा है। किसानों ने मानसून के आने से प्री मानसून की बरसात में बुवाई की, लेकिन मानसून 12 दिन लेट ही आया उसके बाद बरसा ही नहीं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 18 अगस्त के बाद फिर से मानसून सक्रिय होगा लेकिन तब तक तैयारी चौपट हो जाएगी। जहां सिंचाई के साधन है वहां भी फसलें जल रही है और असिंचित क्षेत्र में फसले पूरी नष्ट हो चुकि है। पूर्व में बोई गई बरानी फसले बड़े पैमाने पर बरसात के आभाव में नष्ट के कगार पर है। जहां अधिकतर क्षेत्र में जुलाई के अंतिम सप्ताह में हुई बरसात से पुन: बुवाई की गई है। लेकिन अगस्त से कोई बरसात नहीं हुई ऐसे में किसानों कि माथे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही हैं।


