
बीकानेर में जिस दिन होगी बीजेपी की परिवर्तन यात्रा उसी दिन भारत-पाक का मैच, आमसभा में भीड़ जुटना होगा मुश्किल!






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिस दिन बीजेपी की परिवर्तन यात्रा बीकानेर में प्रवेश करेगी उसी दिन शहर के अंदरूनी हिस्से साले की होली में आमसभा रखी गई। इस आमसभा में भीड़ जुटाने के लिए बड़े-बड़े स्थानीय नेताओं को जिम्मेदारी दी गई। यह आमसभा पहले एमएम ग्राउंड में होनी थी लेकिन जिस हिसाब से करणपुर, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में भाजपा की इस यात्रा को जनता का जो रिस्पॉन्स दिखा उसको ध्यान में रखते हुए स्थान बदलना पड़ा है। क्योंकि उसी दिन जब आमसभा होगी वहीं दूसरी और उस समय भारत-पाक का क्रिकेट मैच चल रहा होगा। ऐसे में भाजपा नेताओं के लिए आमसभा में भीड़ जुटाना मुश्किल काम होगा।
केन्द्रीय मंत्री मेघवाल व शेखावत करेंगे संबोधित
भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा की आमसभा बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में होगी। इस आमसभा को केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और गजेंद्र सिंह शेखावत संबोधित करेंगे। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से टिकट लेने की कोशिश में जुटे नेताओं को इसके लिए भीड़ का टारगेट दिया जा रहा है। पार्टी पहले एमएम ग्राउंड में ये सभा करना चाहती थी लेकिन बाद में स्थान बदलकर साले की होली कर दिया गया।
भाजपा प्रवक्ता मनीष सोनी ने बताया कि यात्रा 10 सितम्बर को बीकानेर पहुंचेगी। यात्रा में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल साथ रहेंगे। बीकानेर में जगह-जगह स्वागत के बाद साले की होली में आमसभा होगी। भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य की अध्यक्षता में शुक्रवार को तैयारियों को लेकर बैठक हुई। जिसमें यात्रा को लेकर जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों और मोर्चा अध्यक्षों से चर्चा की गई।
विजय आचार्य ने बताया कि यात्रा के संबंध में कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं। इस यात्रा में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सभा को संबोधित करेंगे। यात्रा संयोजक दीपक पारीक ने बताया कि दस सितम्बर को शाम छह बजे यात्रा बीकानेर में प्रवेश करेगी। यात्रा जयपुर रोड से म्यूजियम सर्किल, दीनदयाल सर्किल से होते हुए नयाशहर थाने के आगे से साढ़े सात बजे साले की होली तक आएगी। यात्रा के लिए जगह-जगह स्वागत पाइंट बनाए गए हैं। वहां पार्टी कार्यकर्ताओं व आमजन स्वागत कर सकेंगे।


