जैसलमेर में भारत-मिश्र की सेना की सर्जिकल स्ट्राइक - Khulasa Online जैसलमेर में भारत-मिश्र की सेना की सर्जिकल स्ट्राइक - Khulasa Online

जैसलमेर में भारत-मिश्र की सेना की सर्जिकल स्ट्राइक

जैसलमेर ।जैसलमेर के रेगिस्तान में पाकिस्तान की सीमा के पास भारत और मिश्र की सेना के विशेष बल साइक्लोन-ढ्ढ के नाम से जॉइंट एक्सरसाइज कर रहे हैं। 14 जनवरी से शुरू हुई 14 दिन की एक्सरसाइज में दोनों ही देशों के सैनिक सर्जिकल स्ट्राइक के साथ-साथ आतंकियों से निपटने के गुर सीख रहे हैं। ये पहला मौका है जब दोनों देशों की सेनाएं पहली बार कोई सैन्य एक्सरसाइज साथ में कर रहे हैं। इस एक्सरसाइज का टारगेट दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना है। रेगिस्तानी इलाकों में दोनों सेनाओं के विशेष बल के 150 के करीब विशेष सैनिक आपसी तालमेल, संचालन और प्रोफेशनल स्किल को एक-दूसरे से साझा कर रहे हैं। सैन्याभ्यास में एंटी-आतंकवाद, ट्रेस करना, अटैक करना और अन्य विशेष अभियानों को भी शामिल किया गया है।
भारत-मिश्र की पहली एक्सरसाइज
साइक्लोन-ढ्ढ एक्सरसाइज अपनी तरह का पहला सैन्याभ्यास है, जिसमें दोनों देशों के विशेष बल संयुक्त रूप से एक मंच पर इक_े हुए हैं। दोनों देशों के एडवांस स्पेशल फोर्स, स्नाइपिंग, कॉम्बैट-फ्री फॉल, ट्रेस करने, निगरानी करने, टारगेट सेट करने जैसी स्किल साझा कर रहे हैं। इसके साथ हथियारों, उपकरणों, इनोवेशन, टेक्नीक, रण-नीतियों और प्रोसेस की इन्फॉर्मेशन को आपस में बांटेंगे। इसमें हिस्सा लेने वाले मिलिट्रीमैन संयुक्त रूप से योजना बनाने, युद्ध-भूमि में मुकाबला करने, आतंकी ठिकानों/कैम्पों पर सर्जिकल स्ट्राइक करने और बड़े टारगेट पर स्नाइपर-शूटिंग का भी अभ्यास करेंगे। संयुक्त सैन्याभ्यास से दोनों देशों की सेनाओं की संस्कृति और मानस को समझने में मदद मिलेगी जिसके आधार पर सैन्य सहयोग तथा आपसी संचालन को बढ़ाया जा सकेगा। इससे भारत और मिस्र के बीच राजनयिक रिश्ते भी और मजबूत होंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26