
बीकानेर में हुई अंधाधुंध फायरिंग!, 1 नामजद व 10 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज





– नयाशहर थाने में आम्र्स एक्ट में एक नमाजद व 10 अन्य के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
– आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर के मौहल्ला चूनगरान में रविवार की देर रात हुई झगड़ेबाजी में अंधाधूंध फायरिंग में गोली लगने से एक कांगेेसी नेता समेत दो जने जख्मी हो गये, जिन्हे पीबीएम होस्पीटल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। सीओ सिटी सुभाष शर्मा ने बताया कि वारदात में गोली लगने से घायल मौहल्ला डीडू सिपाहियान निवासी कुदरत अली पुत्र फकरूदीन (48) तथा उसके रिश्ते में लगते साढू दिलावर पुत्र अब्दूल हमीद के पर्चा बयान पर मौहल्ला चूनगरान निवासी अलताफ उर्फ हाली समेत दस जनों को जानलेवा हमले और आम्र्स एक्ट के मुकदमें में नामजद किया गया है। वारदात के बाद आरोपी अलताफ उर्फ हाली और उसके साथी अपराधी फरार है, पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश में जुटी है।

