
कांग्रेस में जारी खींचतान का इशारा : पायलट ने कहा- आगे भी आवाज उठाते रहेंगे





राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बुधवार को अलवर के दानपुर गांव जाते वक्त दौसा में बड़ा बयान दिया। पायलट ने कहा कि हम अपने अधिकारों की मांग करने के लिए हर प्रकार का संघर्ष करने और आवाज उठाने के लिए जागरूक हैं। आगे भी आवाज उठाते रहेंगे।
इस बयान से सचिन पायलट ने साफ कर दिया है कि वे अपनी मांगों के लिए लगातार आवाज उठाते रहेंगे। इससे यह भी संकेत दे दिए हैं कि कांग्रेस में खींचतान फिलहाल खत्म होने वाली नहीं है। बगावत के बाद हुई सुलह के समय तय हुए मुद्दों के समाधान के लिए पायलट खेमा पिछले कई दिनों से मांग कर रहा है। पायलट कैंप मंत्रिमंडल, राजनीतिक नियुक्तियों में बराबरी की भागीदारी की मांग कर रहा है।
पंचायत चुनाव पर भी बोले पायलट
पायलट ने कहा कि प्रदेश के 6 जिलों में जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव हो रहे हैं। चुनाव में बहुत से लोग दावेदारी करते हैं, लेकिन पार्टी सिर्फ एक ही व्यक्ति को टिकट दे सकती है। ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को जिताना होगा।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



