
आईपीएल के लिए आज सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, मेगा ऑक्शन से पहले जानें हर सवाल का जवाब






आईपीएल के लिए आज सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, मेगा ऑक्शन से पहले जानें हर सवाल का जवाब
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होनी है. यह लगातार दूसरा साल है, जब आईपीएल की नीलामी विदेश में हो रही है. आईपीएल की पिछली नीलामी दुबई में हुई थी. सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों के साथ ही फैन्स को भी इस मेगा ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार है. आइए जानते इस मेगा नीलामी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में… इस बार मेगा ऑक्शन में 577 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. शॉर्टलिस्ट किए गए 577 खिलाड़ियों में 367 भारतीय और 210 विदेशी प्लेयर हैं, जिसमें एसोसिएट देशों के 4 खिलाड़ी भी हैं. एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों में उन्मुक्त चंद, अली खान, सौरभ नेत्रवलकर और ब्रैंडन मैकमुलेन का नाम शामिल हैं. हालांकि सभी टीमों की ओर से कुल मिलाकर 204 खिलाड़ियों को ही खरीदा जा सकता है, जिसमें अधिकतम 70 विदेशी खिलाड़ी होंगे. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं.


