[t4b-ticker]

भारतीय नौसेना प्रमुख का बड़ा बयान, बोले – ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी, अरब सागर में लगातार ऑपरेशन चल रहे

भारतीय नौसेना प्रमुख का बड़ा बयान, बोले – ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी, अरब सागर में लगातार ऑपरेशन चल रहे

नई दिल्ली। नेवी चीफ एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। मई 2025 में शुरू हुए इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय नौसेना ने पाकिस्तानी नेवी के खिलाफ मजबूत तैनाती की। इसके कारण पाकिस्तान नौसेना अपने जहाज बंदरगाहों से बाहर नहीं निकाल सकी और अरब सागर के पास मकरान तट तक ही सीमित होकर रह गई।’

नेवी चीफ ने कहा कि बीते 7-8 महीने से पश्चिमी अरब सागर में हमारे ऑपरेशन लगातार जारी है। इससे चलते पाकिस्तान की ओर जाने वाले व्यापारी जहाजों के रूट कम हुए हैं। उनकी बीमा राशि महंगी हुई है। इसके चलते पड़ोसी देश पर वित्तीय दबाव बढ़ा है। नेवी चीफ ने मंगलवार को दिल्ली में नेवी की सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कही।

Join Whatsapp