HR स्टूडियो में टीम के साथ नाचे इंडियन आइडल फेम सवाई भाट; तीसरे दिन टॉप 6 म्यूजिक में ट्रेंड हुआ ‘ओ सजना’

HR स्टूडियो में टीम के साथ नाचे इंडियन आइडल फेम सवाई भाट; तीसरे दिन टॉप 6 म्यूजिक में ट्रेंड हुआ ‘ओ सजना’

इंडियन आइडल फेम राजस्थान के सवाई भाट के सिंगिंग डेब्यू सॉन्ग ‘सांसें’ की तरह ही दूसरा गाना ‘ओ सजना’ भी जमकर धूम मचा रहा है। अपने दूसरे गाने की शानदार सफलता के बाद अब सवाई का एक डांस वीडियो आया है, जिसमे वो म्यूजिक टीम के साथ ‘ओ सजना’ सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो HR म्यूजिक स्टूडियो में बनाया गया है और इसे सवाई की इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट किया गया है। डांस वीडियो में सभी फुल मस्ती करते दिख रहे हैं।

गौरतलब है कि फैंस ने उनके गाने को जबरदस्त प्यार दिया है। रिलीज के बाद पहले तीसरे दिन ही इसे यू-ट्यूब पर 8 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। यह टॉप म्यूजिक में भी ट्रेंड कर रहा है और 6वें नंबर पर है। सवाई को फेमस म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया के एलबम ‘हिमेश दिल से’ के नौवें गाने ‘ओ सजना’ से दोबारा मौका मिला है। अपनी दिलकश और रूहानी आवाज के बूते सवाई ने दोनों ही मौकों पर झंडे गाड़ दिए हैं और देश भर के म्यूजिक लवर्स में अपनी गहरी पैठ बना ली है।

सवाई ने हिमेश रेशमिया के नए एलबम ‘हिमेश दिल से’ के नौवें गाने ‘तुम हो दिल में, धड़कन में…ओ सजना’ को गाया है। इसे सोमवार सुबह सवा दस बजे रिलीज किया गया था। इस गाने को सवाई के फैंस बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। उन्होंने लिखा कि सवाई राजस्थान का कोहिनूर है, बॉलीवुड इसे संभाल कर रखे और इसकी आवाज की कद्र करें। इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि सवाई की आवाज में राजस्थान की मिट्टी की महक आती है। ऐसा लग रहा है जैसे गांव की शाम में किसी चौपाल में बैठकर सुन रहे हैं।
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |