Gold Silver

इन किताबों में इंडिया की जगह दिखेगा भारत

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान संस्थान और प्रशिक्षण परिषद की किताबों में अब इंडिया नाम की जगह भारत लिखा जाएगा। किताबों में आवश्यक परिवर्तनों को लेकर बने पैनल के प्रस्ताव को एनसीईआरटी ने मंजूरी दे दी है। पैनल के सदस्यों में से एक सीआई इसाक ने कहा, यह प्रस्ताव कुछ महीने पहले ही रखा गया था और अब इसे स्वीकार कर लिया गया है। एनसीईआरटी पैनल की सिफारिश उस वक्त की गई है जब सियासी हलको में इंडिया नाम को बदलकर भारत रखने की दंतकथा जोरों से कही-सुनी जा रही हैं। इंडिया से बदलकर भारत नाम रखे जाने की सुगबुगाहट बीते महीने सितंबर में तब शुरू हुई जब जी20 के आयोजन के दौरान भारत की राष्ट्रपति के नाम से भेजे गए निमंत्रण पत्र में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की बजाए प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा गया था।

Join Whatsapp 26