आखिरी मैच में शतक… फिर भी संजू सैमसन क्यों हुए वनडे टीम से बाहर? ये रही 3 बड़ी वजह

आखिरी मैच में शतक… फिर भी संजू सैमसन क्यों हुए वनडे टीम से बाहर? ये रही 3 बड़ी वजह

आखिरी मैच में शतक… फिर भी संजू सैमसन क्यों हुए वनडे टीम से बाहर? ये रही 3 बड़ी वजह

मुंबई। श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा 18 जुलाई (गुरुवार) को कर दी गई थी. टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं, ओडीआई सीरीज में रोहित शर्मा ही कप्तान होंगे. टी20 और वनडे दोनों ही सीरीज के लिए शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है. चौंकाने वाली बात यह रही कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिली. हालांकि संजू को टी20 टीम में शामिल किया गया है. संजू सैमसन ने अपने आख‍िरी वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका जैसी टीम के ख‍िलाफ शतकीय पारी खेली थी. 21 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ हुआ यह मैच टीम इंड‍िया का हाल फ‍िलहाल में इस फॉर्मेट में आख‍िरी मैच था. अब वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम में ना चुना जाना थोड़ा हैरान करने वाला फैसला रहा. संजू को टीम में नहीं चुनी जाने की ये 3 बड़ी वजहें हो सकती है.

स्पिन फ्रेंडली पिच पर नहीं चलते हैं सैमसन!
29 साल के संजू सैमसन स्पिन फ्रेंडली पिचों पर संघर्ष करते हैं. श्रीलंका के खिलाफ तीनों वनडे मुकाबले कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने हैं. इस स्टेडियम की पिच अतीत में स्पिनर्स खासकर लेग-स्पिनर के मुफीद रही है. श्रीलंका के लेग-स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने इस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्होंने 10 वनडे मैचों में 17 विकेट लिए हैं. वह सैमसन के लिए कड़ी चुनौती पेश कर सकते थे. हसारंगा दाएं हाथ के बल्लेबाज संजू को इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 3 बार आउट कर चुके हैं.

केएल राहुल का अनुभव पड़ा भारी!
अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल के रहते संजू सैमसन का वनडे टीम में जगह बनना फिलहाल मुश्किल था. राहुल का वनडे क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है. इस फॉर्मेट में उनकी निरंतरता भी काफी स्पष्ट है. राहुल ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. उस वर्ल्ड कप में राहुल ने 10 पारियां खेली और 452 रन बनाए. इस दौरान राहुल ने 75.33 के एवरेज ओर 90.76 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे. उनका हाइएस्ट स्कोर 102 रन रहा.

पंत देते हैं लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन का विकल्प

भारतीय चयनकर्ता अब भविष्य की ओर देख रहे है. ऐसे में वो 2027 के ओडीआई वर्ल्ड कप के मद्देनजर ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को मौका देना चाहते है. चूंकि ऋषभ पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, ऐसे में वो टीम को लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन का विकल्प प्रदान करते हैं. साथ ही उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग स्किल भी टीम के लिए काफी उपयोगी साबित होती है.

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |