Gold Silver

भारत vs साउथ अफ्रीका पहला टी-20 आज,रमनदीप कर सकते हैं डेब्यू

भारत vs साउथ अफ्रीका पहला टी-20 आज,रमनदीप कर सकते हैं डेब्यू


खुलासा न्यूज़। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज डरबन में खेला जाएगा। किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड में मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से शुरू होगा। टॉस 8:00 बजे होगा। टीम इंडिया इसी साल जून में टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को ही हराकर चैंपियन बनी थी। फाइनल के बाद साउथ अफ्रीका और भारतीय टीम पहली बार एक दूसरे का सामना करने वाली हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत मजबूत
दोनों के बीच अब तक 27 टी-20 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत 15 और साउथ अफ्रीका 11 जीता है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। पिछली बार भारत ने 2023 में टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, जहां दोनों टीमों ने 1-1 से सीरीज ड्रॉ खेली थी, जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दोनों के बीच अब तक 9 टी-20 सीरीज खेली गईं, जिनमें भारत ने 4 और साउथ अफ्रीका ने 2 जीतीं। जबकि 3 सीरीज ड्रॉ रहीं।

रमनदीप सिंह कर सकते हैं डेब्यू
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले मैच में रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका दे सकते हैं। इमर्जिंग एशिया कप 2024 में रमनदीप ने गेंद, बल्ले और फील्डिंग में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने IPL के पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन भी किया था।

रमनदीप सिंह साउथ अफ्रीका में टी-20 डेब्यू कर सकते हैं।

Join Whatsapp 26