
पहले दो टेस्ट में कोहली की जगह इस खिलाड़ी को बुलाया, इस फॉर्मेट में डेब्यू का मौका





पहले दो टेस्ट में कोहली की जगह इस खिलाड़ी को बुलाया, इस फॉर्मेट में डेब्यू का मौका
मुंबई। बुधवार को दाएं हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार को टीम इंडिया के कैंप में शामिल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक के मुताबिक पाटीदार को इंग्लैंड के खिलाफ भारत के पहले दो टेस्ट मैचों में विराट कोहली की जगह लेने के लिए बुलाया गया है। पाटीदार ने 21 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया, जहां उन्होंने ओपनिंग की और 16 गेंदों में 137.50 की स्ट्राइक रेट के साथ 22 रन बनाए। हालांकि, 30 वर्षीय बल्लेबाज ने अभी तक भारत के लिए टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू हो रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले 2 मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। उन्होंने निजी कारणों से अपना नाम वापस लिया है।


