
भारत-यूके संयुक्त सैन्य अभ्यास अजेय वॉरियर-25 का आगाज,दोनो देशों के 240 सैनिक लेंगे हिस्सा



भारत-यूके संयुक्त सैन्य अभ्यास अजेय वॉरियर-25 का आगाज,दोनो देशों के 240 सैनिक लेंगे हिस्सा
महेश देरासरी
महाजन । फील्ड फायरिंग रेंज के फॉरेन ट्रेनिंग नोड में भारत व यूनाइटेड किंगडम के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास च्अजेय वॉरियर-25ज् का आठवां संस्करण शुरू हो गया है। यह सयुंक्त अभ्यास 17 से 30 नवंबर तक चलेगा । अभ्यास में दोनों देशों के 240 सैनिकों की संयुक्त भागीदारी का साक्षी बनेगा। भारतीय सेना की सिख रेजीमेंट और ब्रिटिश आर्मी की पहली डिवीजन की चौथी लाइट ब्रिगेड के अंतर्गत आने वाली द्वितीय बटालियन रॉयल गोरखा राइफल्स 2 क्रत्रक्र इस अभ्यास में हिस्सा ले रही हैं। भारतीय दल का नेतृत्व कर्नल नीरज बेनीवाल कर रहे हैं, जबकि ब्रिटिश दल की कमान लेफ्टिनेंट कर्नल साइमन डाइसन के हाथों में है। यूके की ओर से लगभग 100 सैनिक इस संयुक्त अभ्यास का हिस्सा बने हैं।
संयुक्त राष्ट्र जनादेश के तहत आयोजित यह अभ्यास मुख्य रूप से शहरी क्षेत्रों में आतंकवाद-रोधी अभियानों पर केंद्रित है। आने वाले पखवाड़े में दोनों सेनाएं ब्रिगेड स्तर पर संयुक्त मिशन योजना, एकीकृत सामरिक अभ्यास, सिमुलेशन आधारित परिस्थितियों, साथ ही कंपनी-स्तरीय फील्ड ट्रेनिंग से गुजरेंगी, जहां वास्तविक आतंकवाद-रोधी परिदृश्यों का अभ्यास कराया जाएगा।अभ्यास का प्रमुख उद्देश्य दोनों सेनाओं के बीच सामरिक कौशल, अनुभवों और क्षमताओं का आदान-प्रदान करना और जटिल परिस्थितियों में संयुक्त प्रतिक्रिया प्रणाली को मजबूत बनाना है। भारतीय दल ने महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में व्यापक पूर्व-अभ्यास तैयारियों के साथ अपनी उच्च स्तरीय तत्परता का प्रदर्शन किया है। यह संयुक्त अभ्यास रक्षा सहयोग को नई दिशा देने के साथ दोनों देशों की सामरिक साझेदारी को और मजबूत करेगा।




