
टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट से पहले लगा बड़ा झटका… प्रैक्टिस के दौरान इंजर्ड हुआ ये धुरंधर





टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट से पहले लगा बड़ा झटका… प्रैक्टिस के दौरान इंजर्ड हुआ ये धुरंधर
मुंबई। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच में पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के चलते भारतीय टीम का अफ्रीकी जमीन पर एक बार फिर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। अब भारतीय टीम की कोशिश केपटाउन टेस्ट में जीत हासिल करके सीरीज को 1-1 से बराबर करने पर रहेगी। भारतीय टीम 3 जनवरी से शुरू हो रहे केपटाउन टेस्ट मैच के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। हालांकि प्रैक्टिस सेशन के दौरान ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को नेट पर बल्लेबाजी करते समय कंधे में चोट लग गई। ऐसी संभावना है कि शार्दुल केपटाउन में टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



