ट्रम्प के दावे पर भारत का खंडन — पीएम मोदी और ट्रम्प की कोई बातचीत नहीं हुई: विदेश मंत्रालय

ट्रम्प के दावे पर भारत का खंडन — पीएम मोदी और ट्रम्प की कोई बातचीत नहीं हुई: विदेश मंत्रालय

ट्रम्प के दावे पर भारत का खंडन — पीएम मोदी और ट्रम्प की कोई बातचीत नहीं हुई: विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हालिया दावे पर भारत ने स्पष्टीकरण जारी किया है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच बुधवार को कोई बातचीत नहीं हुई।

MEA प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा — “ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच बुधवार को कोई संपर्क नहीं हुआ।” दरअसल, ट्रम्प ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में दावा किया था कि पीएम मोदी ने उनसे कहा है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा।

ट्रम्प ने कहा —

“भारत के रूस से तेल खरीदने से मुझे खुशी नहीं थी। अब हमें चीन से भी यही करवाना होगा।” गौरतलब है कि अगस्त 2025 में ट्रम्प प्रशासन ने भारत पर रूस से तेल आयात जारी रखने के चलते 25% अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया था। इस तरह अमेरिका अब तक भारत पर कुल 50% टैरिफ लगा चुका है।

ट्रम्प बोले — मोदी मुझसे प्यार करते हैं
ट्रम्प ने आगे कहा कि भारत में अमेरिका के नए राजदूत बनने जा रहे सर्जियो गोर और पीएम मोदी की मुलाकात के दौरान उन्हें यह जानकारी दी गई थी।

ट्रम्प के अनुसार —

“सर्जियो ने मुझे बताया कि मोदी मुझसे प्यार करते हैं। हालांकि मैं चाहता हूं कि इसका गलत मतलब न निकाला जाए। मैं किसी का राजनीतिक करियर खराब नहीं करना चाहता।”

उन्होंने आगे कहा —

“मैंने सालों से भारत को देखा है। वहां सरकारें बदलती रहती हैं, लेकिन मेरे दोस्त मोदी लंबे समय से हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा, हालांकि इसे रोकने में थोड़ा वक्त लगेगा।” इस बयान के बाद भारत ने आधिकारिक रूप से ट्रम्प के दावे को गलत बताया है, जिससे अमेरिका-भारत संबंधों को लेकर चल रही चर्चाओं में नया मोड़ आ गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |