लद्दाख बॉर्डर पर Shinkun La tunnel बनाने की तैयारी में भारत, मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला - Khulasa Online लद्दाख बॉर्डर पर Shinkun La tunnel बनाने की तैयारी में भारत, मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला - Khulasa Online

लद्दाख बॉर्डर पर Shinkun La tunnel बनाने की तैयारी में भारत, मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

चीन के बढ़ते खतरे को देखते हुए मोदी सरकार ने भारत-चीन सीमा पर ऑल वेदर कनेक्टिविटी के लिए सिंकुला टनल (Shinkun La tunnel) के निर्माण को मंजूरी दे दी है. इस टनल का निर्माण भारत की सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम है. सुरंग बनने से हमारे सुरक्षा बल के जवान साल भर किसी भी समय वहां आवाजाही कर सकेंगे. निर्माण के बाद जरूरत पड़ने पर हम कुछ ही देर में जवानों तक मदद भी पहुंचा सकेंगे.

लद्दाख बॉर्डर पर बनने वाली इस सुरंग की लंबाई 4.1 किलोमीटर होगी. दरअसल, यह मंजूरी कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में ली गई. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सुरंग को बनाने में 1,681 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसे दिसंबर 2025 तक बनाकर पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि सुरंग लद्दाख को सभी मौसम में रोड कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. किसी बॉर्डर इलाके में स्थित केंद्र शासित प्रदेश के लिहाज से यह सबसे छोटा सड़क मार्ग होगा.

CCS की बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है. इस बैठक में फैसला लिया गया कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की सात नई बटालियनों को बॉर्डर पर तैनात किया जाएगा. ITBP की बटालियन बनाने के लिए 9,400 नए जवानों की नियुक्ति के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है. बता दें कि ITBP लद्दाख में काराकोरम दर्रे से लेकर अरुणाचल प्रदेश के जचेप ला तक 3,488 किलोमीटर लंबी भारत-चीन सीमा की रखवाली करती है. जिन नए जवानों की भर्ती होना है, उन्हें मुख्य रूप से अरुणाचल प्रदेश में तैनात किया जाएगा.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26