Gold Silver

आज खुल रहा है इंडिया पैंट्स का आईपीओ,अधिक जानकारी के लिये देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। देश की पाचंवी सबसे बड़ी पेंट कंपनी इंडिगो पेंट्स आज से निवेशकों को शेयर बाजार के जरिए कमाई करने का मौका दे रही है। इंडिगो पेंट्स का आईपीओ आज से यानी 20 जनवरी से खुल रहा है। इंडिगो पेंट्स का आईपीओ 20 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक के लिए खुला रहेगा। नये साल पर यह दूसरा आईपीओ है। आईपीओ विशेषज्ञ पीयूष शंगारी का कहना है कि इंडिगो पेंट्स ने आईपीओ का इश्यू प्राइस दूसरे पेंट स्टॉक्स के मुकाबले डिस्काउंट पर पेश किया, जिसके कारण निवेशक इसके स्टॉक्स की तरफ आकर्षित होंगे। शंगारी ने कहा कि इंडिया पैंट्स 2021 साल का दूसरा आईपीओ है। इससे पहले इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरोशन का आईपीओ 18 जनवरी को खुला था और 20 जनवरी को बंद हो जाएगा। इंडिगो पैंटस का आईपीओ को खुलेगा और 22 जनवरी को बंद होगा। यह देश की सबसे ग्रोइंग पैंट कंपनी है एस पर रेवन्यू। एकार्डिग टू ग्रे मार्केट बहुत जबरदस्त लिस्टिंग गैण मिलने की उम्मीद है। मैं इस अपने हर फैमेली मेम्बर के नाम से लगाने जा रहा हूं। हमारी तरफ से यह लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिये फुल्ली रिकमेंडडेड है।

Join Whatsapp 26