
पेरिस ओलिंपिक : आर्चरी और शूटिंग में मेडल से चूका भारत






खुलासा न्यूज नेटवर्क। पेरिस ओलिंपिक के 8वें दिन भारत को आर्चरी और शूटिंग में 2 मेडल की उम्मीद थी, लेकिन ये पूरी नहीं हो पाई। विमेंस शूटिंग में शनिवार को 25 मीटर विमेंस पिस्टल का फाइनल हुआ। भारतीय शूटर मनु भाकर अपने तीसरे मेडल से चूक गईं। वे फाइनल में चौथे नंबर पर रहीं। मनु शूटऑफ में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली हंगरी की मेजर वेरोनिका से हारीं। 22 साल की मनु इसी ओलिंपिक में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। आर्चरी में दीपिका कुमारी इंडिविजुअल कैटेगरी में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारीं। उन्हें कोरिया की नैम सू योन ने 6-4 से हराया। देर रात 12:14 बजे बॉक्सर निशांत देव 71 किलो कैटेगरी में क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगे। उनका मुकाबला मैक्सिको के मार्को एलेंसो वेर्दे अल्वारेज से होगा। अगर निशांत मैच जीतते हैं, तो भारत का ब्रॉन्ज मेडल पक्का हो जाएगा। बता दें कि भारत ने पेरिस ओलिंपिक में सिर्फ 3 मेडल जीते हैं, इनमें तीनों ब्रॉन्ज हैं। तीनों मेडल शूटिंग से आए हैं।


