कॉमनवेल्थ में भारत को तीसरा स्वर्ण पदक मिला

कॉमनवेल्थ में भारत को तीसरा स्वर्ण पदक मिला

नईदिल्ली. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में रविवार रात देश को तीसरा गोल्ड दिलाने वाले वेटलिफ्टर अचिंता शेउली 73 केजी ने दिलाया। प्रधानमंत्री मोदी ने अचिंता को शुभकामनाएं दी और कहा कहा कि अचिंता शेउली ने बहुत मेहनत की है और अचिंता को भविष्य के लिए शुभकामनाएं। अपनी सफलता का श्रेय बड़े भाई आलोक, मां पूर्णिमा और कोच को दिया है। हुगली के रहने वाले अचिंता के सपने पूरे करने के लिए उनके बड़े भाई आलोक ने अपने सपने बीच में ही छोड़ दिए।

अचिंता ने भाई को ही देखकर 2011 में वेटलिफ्टिंग शुरू की थीए लेकिन 2013 में पिता का देहांत हो गया। तंगी इतनी थी कि पिता के अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं थे। मां के लिए दोनों बेटों की डाइट का इंतजाम करना मुश्किल होने लगा। तब अचिंता के बड़े भाई ने अपने करियर का बलिदान देने का फैसला किया। आलोक ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में अपने संघर्ष की कहानी बताई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |