भारत ने रचा इतिहास, 73 साल बाद थॉमस कप जीता - Khulasa Online भारत ने रचा इतिहास, 73 साल बाद थॉमस कप जीता - Khulasa Online

भारत ने रचा इतिहास, 73 साल बाद थॉमस कप जीता

बीकानेर. भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया। टीम ने 73 साल में पहली बार थॉमस कप जीता, वो भी उस इंडोनेशिया को हराकर, जिसने 14 बार इस खिताब को हासिल किया है। भारत ने इंडोनेशियाई टीम को 3-0 से मात दी।

भारत इस टूर्नामेंट में पहली बार फाइनल खेल रहा था। पांच मुकाबलों की इस खिताबी जंग में भारत ने लगातार तीन जीत हासिल कीं। इनमें दो सिंगल्स और एक डबल्स शामिल है। इस जीत के बाद केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय टीम के लिए एक करोड़ की इनामी राशि की घोषणा की। यह पहला मौका है जब खेल मंत्रालय ने ओलिंपिक, एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स के अलावा कोई बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने पर इनाम घोषित किया है।

भारतीय टीम से पीएम ने बात की
जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम के खिलाडिय़ों से बात की और उन्हें इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है। एचएस प्रणय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर यह जानकारी दी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26