Gold Silver

महज इतने रन बनाने में भारत के 3 बैटर्स आउट, जायसवाल-गिल और कोहली डबल डिजिट तक नहीं पहुंचे

महज इतने रन बनाने में भारत के 3 बैटर्स आउट, जायसवाल-गिल और कोहली डबल डिजिट तक नहीं पहुंचे

गाबा। ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट में भारत के खिलाफ पहली पारी में 445 रन पर ऑलआउट हो गई है। सोमवार को मुकाबले के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 405/7 के स्कोर से खेलना शुरू किया और 40 रन बनाने में आखिरी 3 विकेट गंवा दिए हैं। एलेक्स कैरी 70 रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट झटके। दूसरे सेशन में भारत ने पहली पारी में 3 विकेट पर 28 रन बना लिए हैं। केएल राहुल और ऋषभ पंत नाबाद हैं। विराट कोहली 3 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल (4 रन) और शुभमन गिल (1 रन) को मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया। रविवार को मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ट्रैविस हेड (152 रन) और स्टीव स्मिथ (101 रन) के शतकों के सहारे 405 रन बना लिए थे। पहले दिन बारिश ने खलल डाला था। 90 में से 13.2 ओवर का खेल ही संभव हो सका था। भारतीय टीम टॉस जीतकर गेंदबाजी कर रही है। फिलहाल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहला टेस्ट 295 रनों से जीता था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच 10 विकेट से जीतकर वापसी की थी।

Join Whatsapp 26