संस्कार स्कूल वल्लभ गार्डन मै धूम धाम से मनाया गया आज़ादी का जशन

संस्कार स्कूल वल्लभ गार्डन मै धूम धाम से मनाया गया आज़ादी का जशन

संस्कार स्कूल वल्लभ गार्डन मै धूम धाम से मनाया गया आज़ादी का जशन

खुलासा न्यूज़ । आज वल्लभ गार्डन स्थित संस्कार स्कूल मैं स्वतंत्रता दिवस बहुत धूम धाम से मनाया गया जिसमे बीकानेर की महापौर सुशीला काँवर राजपुरोहित बतौर मुख्य अथिथि और बिकाजी ग्रुप की डायरेक्टर श्रीमती श्वेता अग्रवाल गेस्ट ऑफ़ ऑनर रहे। कार्यक्रम मैं प्री नर्सरी से 5th कक्षा के बच्चो ने देशभक्ति के गानों पर डांस स्किट स्पीच और राइम करा साथ मैं शानदार परेड ने भी सबका मान मोह लिया मुख्य आकर्षण 35 मिनट की पैरोडी थी जिसमे 120 बच्चो ने अभिनय किया उसमे 1850 से लेकर आज तक की भारत की सारी उपलब्धि का उल्लेख करा गया कार्यकरम मैं एक साथ 600 से अधिक अभिवको को उनकी सीट पर ही योग गुरु अमित मोदी ने योगा कराया। विशिष्ट अथिथि विक्रम सिंह राजपुरोहित और पार्षद मुकेश पाँवर रहे । साथ ही छोटे बच्चो ने अलग अलग पैट्रिटोटिक लीडर्स बनाकर रैंप वाक किया। संस्कार स्कूल ने आज पूरा कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण को समर्पित किया । महापौर ने भी अपने भाषण मैं महिला शशक्तीकरण की बात रखी और सभी बच्चो की प्रशंसा करते हुए प्रोहत्षित किया । संस्कार के डायरेक्टर अनिरुद्ध गोयल ने सभी अतिथियों का मोमेंटो देकर अभिवादन किया और प्रधानाध्यिका कविता शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करा । कोरेग्राफी मैट्रिक्स इवेंट्स द्वारा करी गई ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |