
सिंथेसिस में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता, टॉपर्स को कैश प्राइज दिए





खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस इंस्टीट्यूट के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज ने बताया कि संस्थान में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर संस्थान प्रांगण में ध्वजारोहण सिंथेसिस के संरक्षक रेवंतमल बजाज और एम्स दिल्ली के स्कोलर राकेश ज्याणी ने किया। इसके पश्चात् अपनी परंपरा के अनुसार इंस्टीट्यूट की रुटीन टैस्ट सीरीज में टॉपर्स विधार्थियों को मोटीवेट करने हेतु लगभग 80 हजार के नकद पुरस्कार दिये गए। विधार्थियों को ये पुरस्कार डॉ. श्वेत गोस्वामी, एकता गोस्वामी, अमिता सुथार, मनोज बजाज, पदमा बजाज, इंजी. पंकज मेहंदीरत्ता, इंजी. प्रवीण शर्मा और विनीत व्यास द्वारा दिए गए। एक हजार से ऊपर कैश प्राइज प्राप्त करने वालों में कक्षा 11वीं के राहुल सींवर, प्रियजीत, कक्षा 12 वीं की मनीषा बेनीवाल, तनुश्री और टारगेट बैच की विष्णु पूनिया, दिवाकर पुरोहित ने प्राप्त किये।
इसी दौरान अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं विधार्थी संस्कारवान बने इस हेतु मोटीवेट किया। प्रशासनिक निदेशक जेठमल सुथार ने देश की आजादी में महापुरूषों के योगदान व बलिदान पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम के दौरान प्रीफाऊन्डेशन की विधार्थी रवीना ने देशभक्ति वाली कविता प्रस्तुत की। इसी दौरान एलुमिनी सिंथेसियन्स राकेश ज्याणी, अर्नव गोस्वामी और भूमिका बजाज ने अपनी सफलता के अनुभव विधार्थियो से साझा किये। कार्यक्रम में मंच संचालन राघव राज पारीक सर द्वारा किया गया।

