स्वतंत्रता दिवस की पिंक मॉडल स्कूल में धूम रही - Khulasa Online स्वतंत्रता दिवस की पिंक मॉडल स्कूल में धूम रही - Khulasa Online

स्वतंत्रता दिवस की पिंक मॉडल स्कूल में धूम रही

बीकानेर. पिंक मॉडल सी. सैकेण्डरी स्कूल, बीकानेर में सोमवार को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण संस्थान सचिव एवं प्राचार्य राजीव व्यास के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान सचिव एवं प्राचार्य राजीव व्यास ने बताया किया इस साल भारत 15 अगस्त को अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। 15 अगस्त 1947 को हमारा देश ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ था। आजादी के 75 साल पूरे हो गए हैं। इस राष्ट्रीय त्योहार को हम लोग बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाते हैं। इस दिन हम उन महान योद्धाओं और स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति का सम्मान करते हैं जिन्होंने भारत को एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। इस कार्यक्रम में संस्थान की प्राइमरी विंग का प्रधानाध्यापिका अतुलिका व्यास ने स्वतंत्रता दिवस की महत्ता बताते हुए कहा कि देश की आजादी का जज्बा हमारे दिलों में हमेशा बना रहना चाहिए। शाला के पवन रांकावत ने स्वतंत्रता दिवस की महत्ती भूमिका पर प्रकाश डालते हुए भारत की स्वाधीनता दिवस के इतिहास के बारे में बताया कि साथ ही उन्होंने बताया कि हमें अपनी आजादी का पर्व खूब धूमधाम से मनाना चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राइमरी के बच्चों ने देशभक्ति गीत मां तुझे सलाम पर आकर्षक प्रस्तुति दी। माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों ने वन्दे मातरम पर मनमोहन प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, राष्ट्र गीत, लोक नृत्य, कविता, व अन्य मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया तथा साथ ही पीटी का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाला के समस्त विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय ध्वज को हाथों में लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम से आसमान गुंजायमान कर दिया। कार्यक्रम में मंच का संचालन निर्भय शुक्ला द्वारा किया। कार्यक्रम में शाला के समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं स्टॉफ का पूर्ण सहयोग रहा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26