जेएमके पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस, बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी

जेएमके पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस, बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी

खुलासा न्यूज बीकानेर। जेएमके पब्लिक स्कूल में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिंथेसिस के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज व अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से हुआ। विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य, भाषण और भावनात्मक प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया।

प्राइमरी कक्षाओं के नन्हे बच्चों ने झाँसी की रानी, भगत सिंह व नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे स्वतंत्रता सेनानियों का रूप धरकर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। शिक्षिका अंजू निरवाना ने इन सेनानियों की स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका बताते हुए बच्चों को मंच पर आमंत्रित किया।

कार्यक्रम में वार्षिक परीक्षाओं व गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को कैश प्राइज से सम्मानित किया गया। जिसमें लगभग 25000 रूपए के कैश प्राईज वितरित किए गए एक हजार से अधिक कैश प्राईज प्राप्त करने वालों में कक्षा 6 से रहमत मेहंदीरत्ता कक्षा 7 से कोशतुभ नारायण आचार्य व महेश कुमार, कक्षा 8 से तनवी नागल व अरविंद गोदारा, कक्षा 9 से वाहिद, कक्षा 10 से ऐश्रा भट्ट व ध्रुव शर्मा है। विज्ञान शिक्षिका डा गीता रावल ने इंस्पायर अवार्ड के नोमीनेशन के लिए चयनित बच्चों के नाम घोषित किए।

इस अवसर पर विद्यालय के चार हाउसेज़ — टेरा से ऋतु कंवर, एक्वा से तन्मय गेना, ऑरा से ध्रुव शर्मा और इग्निस से ऐशरा भट — को हाउस कैप्टन घोषित किया गया। वहीं, कक्षा 10 के छात्र रघुवीर सिद्ध को विद्यालय का प्रेसिडेंट चुना गया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में सिंथेसिस के उपनिदेशक पद्मा बजाज और एकता गोस्वामी भी उपस्थित रहे। वहीं, विद्यालय की सीईओ कनिका बजाज ने अपने संबोधन में बच्चों को देशप्रेम व कर्तव्यनिष्ठा के लिए प्रेरित किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |