शालाओं व संस्थाओं में पुरस्कर वितरण के साथ मनाया स्वाधीनता दिवस - Khulasa Online

शालाओं व संस्थाओं में पुरस्कर वितरण के साथ मनाया स्वाधीनता दिवस

खुलासा न्यूज बीकानेर।  शिवम् पब्लिक स्कूल में मनाया स्वतंत्र दिवस:शाला में स्वतंत्र दिवस बड़ा धूमधाम से मनाया गया इस बार सिर्फ शाला का स्टाफ व सदस्य ही शामिल रहे। इस मौके पर शाला के अध्यक्ष सोहन लाल भादाणीने झंडारोहण किया। इस मौके पर भादाणी ने कहा हम देश की आजादी के लिए हमारी कई पीढिय़ों ने संघर्ष किया,आज के परिप्रेक्ष्य में अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करना ही देश की सेवा है। मौकेपर शाला के कोषाध्यक्ष विजय लक्ष्मी भादाणी, उप प्रबंधक जुगल किशोर भादाणी,नंदा भादाणी, ज्योति जैन, डिम्पल जैन, प्रिया ओझा, बबीता कंसारा, सोनू भादाणी आदि उपस्थित थे।

भादाणी को किया सम्मानित: कोरोना काल में चिकित्सक व अस्पताल के स्टाफ के द्वारा दिन रात काम करके कोरोना को बीकानेर से खत्म करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे है। अपने परिवार की चिंता किये बिना समाज की रक्षा में लगे हुए। चिकित्सक व अस्पताल के स्टाफ ने पॉजिटिव को तुरंत अस्पताल में ले जाकर उनको तुरंत इलाज करवाना व जहां पॉजिटिव मरीज आता है वहां तुरंत अस्पताल के द्वारा सैंपलिंग करने जैसे कार्य तुंरत स्टाफ करता है। स्वाधिनता दिवस के अवसर पर सीटी डिस्पेंसरी में कार्यरत महिर भादाणी को कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने पर सीएमएचओ ऑफिस में डीप्टी सीएमएचओ इंद्रा प्रभाकर ने प्रशंसा प्रत्र देकर सम्मानित किया।

हिन्दू आर्मी ने मनाया स्वाधीनता दिवस : हिन्दू आर्मी ने देश का 74 स्वाधीनता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। आर्मी के जिला अध्यक्ष सुनील राज भामा ने बताया कि इस मौके पर भादाणियों की बगीचीगोपेश्वर बस्ती में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी विनोद खन्ना मैडम ने झंडारोहण किया। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश जिस तरह से कोरोना महामारी से जूझ रहा है इसको हम सब मिलकर ही काबू कर सकतेहै। इसके लिए हमें आज यह संकल्प लेना होगा कि हम सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करेंगे। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता प्रमिला जैन, प्रदेध्यक्ष मोनू खींची, गंगा शहर मंडल अशोक सोनी व्यासकॉलोनी मंडल विनय पंडित जिला उपाध्यक्ष रामनिवास पूनिया गोपीचंद जाट जिला महामंत्री राजेश सोनी जिला प्रवक्ता सुनील चौहान राकेश पारीक गौरक्षक विष्णु भदानी महासचिव श्याम सुंदर जिला कार्यालय मंत्री अनिल सोनी सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी संगठन के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे। हिंदू आर्मी बीकानेर जिला अध्यक्ष सुनील राज भामा ने बताया हिंदू आर्मी एक राष्ट्रवादी संगठन है देशभक्ति स ंस्कृति कार्यक्रम और समाज सेवा हमारे संगठन करता रहेगा हम जमीनी स्तर पर कार्य करते हैं गरीबों की मदद कर सकें हमारा संगठन का आदेश है।

रा.मा.विद्यालय गंगापुरा (कोलायत)पौधारोपण कर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस : गंगापुरा युवाटीम व शाला स्टाफ़ व रेवन्त संवाल (युवासमाज सेवी)व जगलसिह भीटा के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम चलायागया।जिसमें 74पौधो का रोपण और इन पौधों का बड़े होने तक सभी के द्वारा ध्यान रखा जाएगा द्य क्यूंकि आज के इस वर्तमान समय में हम सभी पर्यावरण संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ।

कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी : पौधों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा प्रबंध भी किया गया है। की पौधों को कोई नुकसान ना हो। जिसकी देखभाल सोसायटी के सदस्यों के द्वारा प्रतिदिन की जाती है। आज पौधरोपण कार्यक्रम में सोसायटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी, राजकुमार पंवार, गौरीशंकर भाटी, श्रीराम तंवर, कैलाश सुथार, सोनू भाटी व जीतू बीकानेरी उपस्थित रहे। कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि यहां पर सोसायटी द्वारा एक व्यक्ति, एक पौधा, एक मु_ी पक्षियों के लिए चुगा अभियान चलाया जाएगा। जिसकी शुरुवात 19 अगस्त,बुधवार, से की जाएगी। इस दिन गेमनापिर रोड़ पर 2100 पौधे लगाए जाएंगे और उनकी देखरेख के जिम्मा लिया जाएगा। 19 अगस्त को अमावस्या के दिन सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक पौधारोपण का कार्यक्रम चलेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26