रेलवे में गरिमामय तरीके से मनाया स्वाधीनता दिवस

रेलवे में गरिमामय तरीके से मनाया स्वाधीनता दिवस

खुलासा न्यूज,बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मडल द्वारा 74वां स्वाधीनता दिवस समारोह गरिमामय तरीके से मनाया गया। मंडल रेल प्रबंधक संजय श्रीवास्तव ने पहले ध्वजारोहण किया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा जीप में खड़े होकर आरपीएफ जवानों, सेंट जॉन एम्बू्लेंस,स्काउट व गाईड तथा सिविल डिफेन्स की टुकडियों का निरीक्षण किया गया। मंडल रेल प्रबंधक व महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा वन्दना श्रीवास्तव एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक डी.एल.मीणा ने स्वतंत्रता के प्रतीक तीनों रंगों के गुब्बारों को आसमान में छोड़ा। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया। सभी अधिकारी कर्मचारी मास्क पहने हुए नजर आ रहे थे। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक के अतिरिक्त महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा वन्दना श्रीवास्तव तथा उनके सदस्य एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक डी.एल.मीणा सहित मंडल के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी,यूनियनों के पदाधिकारी व सदस्‍य उपस्थित रहे।
मंडल रेल प्रबंधक ने अपने भाषण में बीकानेर मंडल की कोरोना के मुश्किल काल में रेलवे के कर्मचारियों द्वारा रेलवे के कर्मचारियों,रेलवे से संबद्ध कर्मचारियों व जरूरतमंद लोगों की भोजन पैकेट,नगद, सेनेटाईजर ,मास्क व अन्य जरूरत के सामान के किट उपलब्ध कराने की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस कठिन घड़ी में माल यातायात,स्पेशल पार्सल यातायात व अन्य आवश्यक कार्य,जो यात्री नहीं होने पर,उस समय को अवसर में बदलते हुए किए , उसका आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा सभी रेल कर्मचारियों ने एसी परिस्थिती में उत्साहपूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |