Gold Silver

सामूहिक रूप से धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

खुलासा न्यूज श्रीकोलायत। श्री कोलायत उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस तहसील परिसर पर सामुहिक रूप से मुख्य अतिथि एसडीएम प्रदीप चाहर की मौजूदगी में हर्षोल्लास में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस के पर्व विभिन्न स्कूलों से शामिल बच्चों द्वारा विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इससे पूर्व एसडीएम प्रदीप कुमार ने ध्वजारोहण किया गया। इस मौके परश्री कोलायत उपखंड के विभिन्न विभागीय के आला अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहें।तथा कस्बे से बड़ी संख्या में ग्रामीण यहां स्वतंत्रता दिवस का सामुहिक कार्यक्रम देखने के लिए तहसील प्रांगण पर पहुंचे।कार्यक्रम दौरान ही उपखंड क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर एसडीएम प्रदीप कुमार ने उपखंड स्तर पर करीब 100 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्री कोलायत प्रधान पुष्पा सेठिया न्यायधीश महोदया श्री मति प्रज्ञा देवल तहसील दार राम सिंह मीना विकास अधिकारी कृष्ण कुमार चावला सहित क्षेत्र के गण मान्य लोग मौजूद थे।

Join Whatsapp 26