विधिक सेवा प्राधिकरण में वृक्षारोपण किया कर मनाया स्वतंत्रता दिवस - Khulasa Online

विधिक सेवा प्राधिकरण में वृक्षारोपण किया कर मनाया स्वतंत्रता दिवस

खुलासा न्यूज बीकानेर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मदनलाल भाटी (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), बीकानेर द्वारा ध्वजारोहण करने के पश्चात् जिला विधिक सेवा प्राधिकरण परिसर में वृ़क्षारोपण कर वृक्षारोपण महा अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बीकानेर के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, बार अध्यक्ष एवं अधिवक्तागण तथा न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे। प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार अग्रवाल, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने बताया कि माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार यह अभियान 23 अगस्त 2020 तक सम्पूर्ण जिले में चलाया जाएगा। उक्त अभियान बीकानेर जिले के समस्त न्यायालय परिसरों, स्वंयसेवी संगठनों, स्थानीय निकायों, पंचायत समितियों, ग्राम पंचायतों, कारागृह एवं समस्त राजकीय कार्यालयों में वृक्षारोपण करवाया जाएगा तथा आमजन को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हेतु हेतु प्रेरित किया जाएगा। साथ ही बीकानेर जिले के समस्त तालुका न्यायालयों में भी आज संबंधित न्यायाधीश द्वारा न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
इसके अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश तथा सेशन न्यायाधीश श्री चक्रवर्ती महेचा द्वारा भ्रष्टाचार निवारण प्रकरण अधिनियम न्यायालय तथा न्यायाधीश श्री ओमप्रकाश शर्मा द्वारा श्रम न्यायालय में हैंड सेनेटाईजर मशीन का उद्घाटन किया गया। उक्त हैंड सेनेटाईजर मशीन बार एसोसिएशन के द्वारा अध्यक्ष अजय कुमार पुरोहित ने भेंट की।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26