लेवल वन के अभ्यर्थियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी, अर्धनग्न होकर किया अनोखा प्रदर्शन

लेवल वन के अभ्यर्थियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी, अर्धनग्न होकर किया अनोखा प्रदर्शन

लेवल वन के अभ्यर्थियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी, अर्धनग्न होकर किया अनोखा प्रदर्शन
बीकानेर । तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2022 के लेवल वन के अभ्यर्थियों का अनिश्चितकालीन धरना लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। शिक्षा निदेशालय के सामने चल रहे इस प्रदर्शन में आज अभ्यर्थियों ने अर्धनग्न हो कर अपना विरोध जताया।
उनकी प्रमुख मांग है कि भर्ती प्रक्रिया में रिक्त पदों के लिए प्रतीक्षा सूची हेतु संपूर्ण डाटा शीघ्र क्रस्स्क्च जयपुर भेजा जाए।अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षा निदेशालय की ओर से 212 रिक्त पदों का डेटा भेजा गया है, जबकि अब भी काफी पद पर डाटा बाकी है जो की सरासर अधिकारियों की लापरवाही है।
इस धरने में सैंकड़ों अभ्यर्थी शामिल हैं, जो पूरी प्रतीक्षा सूची जारी करने की मांग कर रहे हैं। धरने के दौरान नारेबाजी और प्रतीकात्मक प्रदर्शन जारी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि बारिश और धूप में वे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त हो रहें है पर जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |