
कांग्रेस की महिला जनप्रतिनिधि का अश्लील वीडियो मामला : पीडि़ता के फिर लिए बयान, किसने किया वायरल, तह तक जाने में जुटी एसओजी






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। महिला जनप्रतिनिधि के नाम से फर्जी अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले को लेकर एसओजी बीकानेर में हैं। एएसपी विनीता शर्मा के नेतृत्व में करीब आठ आरोपियों से पूछताछ की। टीम दो दिन से साइबर सेल की मदद से वीडियो वायरल की हकीकत जानने का प्रयास कर रही है। एएसपी शर्मा ने बताया कि पीडि़ता के बयान लिए गए हैं। बुधवार को पीडि़ता से फिर मूलाकात की गई। वीडिया वायरल कहां से और किसने किया इसके बारे में पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि पंचायत चुनावों के दौर में सोशल मीडिया में एक महिला का अश्लील वीडियो वायरल हुआ जो कथित रूप से कांग्रेस की महिला जनप्रतिनिधि का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो को फर्जी बताते हुए पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक को परिवाद दिया। परिवाद के आधार पर जेएनवी कॉलोनी थाने में 10 नामजद आरोपियों के खिलाफ जीरो नंबरी मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि बढ़ते राजनीतिक रसूख के कारण उनके विरोधियों ने साइबर गिरोह से सांठगांठ की और बदनाम करने की नीयत से किसी महिला का अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर वायरल कर दिया। इससे उसकी लज्जा भंग हुई और परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। परिवाद के आधार पर पुलिस ने इस मामले में बीकानेर निवासी श्रीरामए सचिन गोदाराए शिवलालए अनूपगढ़ निवासी कलवंतए विष्णु कुमारए अब्दुल मुस्तफा उर्फ गाणे खांए अमित कुमार सेतियाए जलालसर निवासी अबास शाहए सवाईंसर निवासी हंसराज व जयपुर के मुरलीपुरा निवासी राजेन्द्र कुमार को नामजद किया है।


