
वाट्सएप ग्रुप पर अश्लील फोटो वायरल, ग्रुप एडमिन को जेल






जयपुर।सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर नाबालिग का अश्लील फोटो वारयल करने वाले युवक को राजस्थान हाईकोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि ऐसे लोगों ने लड़कियों का जीना मुश्किल कर रखा है इनकी जगह समाज में ना होकर जेल में है।
पीडि़ता के भाई ने टोंक जिले के दतवास थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें कहा कि आरोपी युवक रामावतार उर्फ कालूराम ने सोश्यल मीडिया पर ग्रुप बनाकर उसकी 14 वर्षीय बहन के फोटोग्राफ वायरल किए है। जिस पर पुलिस ने जांच करते हुए 25 दिसंबर 2020 को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उसके जरिए बनाए गए सोश्यल मीडिया ग्रुप की जानकारी और फोटो भी उसके मोबाइल से जब्त किए। जिसके साथ तीस जनवरी को चालान भी पेश हो गया। जमानत याचिका में कहा गया कि जब फोटो खींचे गए थे तब आरोपी नाबालिग था। चालान पेश हो चुका है और उसकी कम उम्र देखते हुए जमानत का लाभ दिया जाना चाहिए।
जिसका सरकार वकील शेरसिंह महला ने विरोध करते हुए कहा कि इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं मामला एक नाबालिग लड़की जुड़ा है आरोपी ने चार ग्रुप बनाकर फोटोग्राफ वायरल किए हैं। जिसमें जमानत नहीं दी जानी चाहिए। जिस पर कोर्ट ने आरोपी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया।


