[t4b-ticker]

मंत्री और बीकानेर कलेक्टर प्रकरण : सुलेमानी ने कहा- अमर्यादित भाषा कांग्रेस संस्कर्ति की भाषा नहीं हो सकती

बीकानेर। रवींद्र रंग मंच की आज की घटना दुःखद है मंत्री महोदय की अमर्यादित भाषा कांग्रेस संस्कर्ति की भाषा नहीं हो सकती , कांग्रेस द्वारा हमेशा से सर्व समाज और ब्यूरोक्रेसी को साथ लेकर देश और राज्य के विकास का सूत्रधार मानती है देश के विकास में हमेशा से ब्यूरोक्रेसी का योगदान रहा है साजिद सुलेमानी पूर्व सदस्य
केंद्रीय पुरातत्व सलाहकार बोर्ड भारत सरकार बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा चलाई जा रही अशोक गहलोत जी की योजनाएँ जो ग़रीब लोगो के हक़ में चलाई जा रही योजनाओ के क्रियान्वयन का कोई सानी नहीं है इस तरह के अति निंदनीय व्यवहार की हम निंदा करते हे

Join Whatsapp