
महिलाओ के साथ की अभद्रता, भूमि पर कब्जा करने का किया प्रयास





बीकानेर।महिलाओं के साथ अभद्रता करने और जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर थाने में परिवादिया ने मुनिया उर्फ रामदेव,सत्यनारायण उर्फ सतु,मूलसा,राम,अक्षय गहलोत,दिनेश गहलोत व 10-12 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि आरेापी एकराय होकर 24 जनवरी को आए।
इस दौरान आरोपियों के साथ जेसीबी थी। आरोपियों ने जेसीबी से प्रार्थिया के घर की दीवार को गिरा दिया। जिसके बद आरोपियों ने प्रार्थिया के बच्चों के साथ मारपीट की व गंदी गालियां देने लगे। इस दौरान जब प्रार्थिया ने इनको रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने प्रार्थिया की चुन्नी खींच ली और उसी जगह पर मिट्टी के टै्रक्टर लेकर आ गए।
प्रार्थिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने उक्त मिट्टी उसकी जमीन पर गिरा दी और पेड़ को जेसीबी से गिराकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


