
तीसरे टेस्ट से अचानक हटे आर अश्विन, बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने बताई वजह






तीसरे टेस्ट से अचानक हटे आर अश्विन, बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने बताई वजह
राजकोट। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पारिवारिक मेडिकल इमरजेंसी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच से अचानक से हट गए हैं। इससे कुछ घंटे पहले ही वह अनिल कुंबले के बाद 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने थे। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस घटना के बारे में एक और अपडेट देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और लिखा कि अश्विन की मां मेडिकल इमरजेंसी का सामना कर रही थीं। राजीव शुक्ला ने कहा- अश्विन की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्हें अपनी मां के साथ रहने के लिए राजकोट टेस्ट छोड़कर चेन्नई जाना होगा। बीसीसीआई ने बयान में कहा था, ‘रविचंद्रन अश्विन फैमिली मेडिकल इमरजेंसी के कारण तत्काल प्रभाव से टेस्ट टीम से हट गए हैं। इस चुनौतीपूर्ण समय में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और टीम पूरी तरह से अश्विन का समर्थन करती है।’ भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अश्विन के हटने का सही कारण नहीं बताया और सभी से अनुरोध किया कि वे क्रिकेटर की निजता का सम्मान करें।


