Gold Silver

भारत-बांग्लादेश के बीच आज पहला टी20, इन 3 खिलाड़ियों का होगा डेब्यू! ये हो सकती है प्लेइंग-11

भारत-बांग्लादेश के बीच आज पहला टी20, इन 3 खिलाड़ियों का होगा डेब्यू! ये हो सकती है प्लेइंग-11

मुंबई। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (6 अक्टूबर) खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर पहली बार कोई इंटरनेशनल मुकाबला होने जा रहा है। मुकाबले में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, वहीं नजमुल हुसैन शांतो के कंधों पर बांग्लादेशी टीम की बागडोर होगी। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम सात बजे से शुरू होगा। इस पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर भी निगाहें होगी। मुकाबले के जरिए मयंक यादव, नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं। मयंक ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के दौरान लगातार 150 KMPH की रफ्तार से गेंदबाजी करके फैन्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा था, हालांकि इंजरी के चलते उन्हें टूर्नामेंट के बीच से ही हटना पड़ा था।

Join Whatsapp 26