Gold Silver

गांवों में कोरोना का बढ़ता दायरा,29 पॉजिटिव इन क्षेत्रों से

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहरी क्षेत्र में कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण के साथ साथ अब ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। अभी लिस्ट में 82 पॉजिटिव के अलावा ग्रामीण इलाकों से भी 29 करीब पॉजिटिव सामने आएं है। इसमें खाजूवाला के वार्ड नं एक से दो,17 केजेडी खाजूवाला,35 केवाईडी खाजूवाला,लूणकरणसर से दो,मून्दडों का चौक नापासर,नापासर,वार्ड 7 कक्कू,187 एमएच,चक विजयसिंहपुरा कोलायत,जखासर नया श्रीडूंगरगढ़,खारी कोलायत से तीन,कोलायत,कोटडी कोलायत,लाखूसर,नोखा के वार्ड 13 से चार,वार्ड 14,वार्ड 17,वार्ड 33,श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 3 क ालूबास,वार्ड 21 आडसर बास,वार्ड 22 आडसर बास,वार्ड 23 आडसरबास,वार्ड 24 बिग्गाबास,वार्ड 6 जैतसर के मरीज शामिल है।

Join Whatsapp 26